AMIT LEKH

Post: मीडिया कोषांग द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रभारी पदाधिकारी ने की समीक्षा

मीडिया कोषांग द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रभारी पदाधिकारी ने की समीक्षा

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

सामग्री एवं मतपत्र तथा मीडिया कोषांग द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रभारी पदाधिकारी ने की समीक्षा

मतपेटियों की आवश्यक मरम्मति, ग्रीजिंग, रंगाई आदि कराने का निर्देश

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पैक्स निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में सामग्री एवं मतपत्र कोषांग तथा मीडिया कोषांग के कार्यों को ससमय निष्पादित कराने को लेकर प्रभारी पदाधिकारी, श्रीमती रोचना माद्री की अध्यक्षता में आज सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक सम्पन्न हुयी। प्रभारी पदाधिकारी ने सहयोगी पदाधिकारियों एवं सहयोगी कर्मियों से कहा कि अन्य निर्वाचनों की भांति ही पैक्स निर्वाचन बेहद महत्वपूर्ण है। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, पटना एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिये जा रहे दिशा-निर्देशों को ससमय निष्पादित कराना है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में दिनांक-26.11.2024 को जिले के भितहां, नौतन एवं नरकटियागंज के कुल-50 पैक्सों में मतदान होना है। यह निर्वाचन पांच चरणों में सम्पन्न होगा। प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 02 प्रतिशत अतिरिक्त मतपत्रों की आवश्यकता का आकलन एवं प्राधिकार के निर्देश के अधीन मतपत्र का मुद्रण कराने हेतु अग्रतर कार्रवाई की जाय। साथ ही मुद्रित मतपत्रों का प्रखंडवार/पैक्सवार एवं मतदान केन्द्रवार विखंडन भी कराना है। उन्होंने कहा कि सभी तरह के पदों के लिए मतपत्र में अभ्यर्थियों के नाम एवं उन्हें निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आवंटित चुनाव चिन्ह के साथ मुद्रित किये जायेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्वाचन में प्रयुक्त किए जाने वाले विभिन्न सामग्रियों की आवश्यकता का आंकलन कर लिया जाय। मतपेटियों की आवश्यक मरम्मति, ग्रीजिंग, रंगाई आदि सुनिश्चित किया जाय। मीडिया कोषांग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि प्राधिकार द्वारा विहित समय के अनुसार मीडिया ब्रीफिंग कराने, प्राधिकार के निर्देशों के प्रचार-प्रसार, मतदान/मतगणना केन्द्रों में मीडियाकर्मियों के प्रवेश के लिए अनुमति पत्र (पास) निर्गत करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर सहयोगी पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, नन्दलाल चौधरी सहित अन्य सहयोगी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post