बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर गहरा दुख और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। भाकपा-माले नेता सह किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने पद्म श्री व पद्म विभूषण से सम्मानित बिहार की मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर गहरा दुख और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। अपने शोक संदेश में भाकपा-माले नेता ने कहा है कि उनका निधन लोक गायकी व संगीत के क्षेत्र में एक अपूरणीय क्षति है। उनके गीत ने न केवल बिहार बल्कि झारखंड, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र से लेकर मौरीशस, सूरीनाम व नेपाल तक में पर्व-त्योहारों के अवसर पर लोकप्रिय रहे हैं। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों को शोक को सहने की शक्ति मिले।