विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री बनाने के लिए दंडवत करते हुए छठ घाट पहुंचे राजद नेता
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। लोक आस्था के महापर्व छठ के लिए व्रतियों का घाटों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इनमें से कुछ व्रती छठी मइया से अपने परिवार की खुशियां मांग रहे हैं। वहीं छठ में अब राजनीति की इंट्री हो गई है। लगभग 5 किलोमीटर दंडवत करते हुए छठ गीत गाते हुए छठ मैया का पूजा अर्चना करेंगे और तेजस्वी बाबू को मुख्यमंत्री बनने के लिए दंडवत करके तेजस्वी घाट भगवानपुर प्रखंड के किरतपुर राजाराम जाएंगे। जहां पर केदार प्रसाद यादव छठ पूजा करेंगे और तेजस्वी बाबू को मुख्यमंत्री बना कर रहेंगे। बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है डकैती चोरी हत्या की घटना रोज हो रही है महिला सुरक्षित नहीं है। बेरोजगार की संख्या बढ़ गई। रोजगार नहीं मिल रहा है इसलिए दंडवत करके तेजस्वी बाबू को मुख्यमंत्री बनने के लिए छठ मैया के शरण में आकर पूजा करेंगे।