केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री सह आरा सांसद आर. के. सिंह ने बाबू वीर कुँवर सिंह विजयोत्सव दिवस के अवसर पर बीर बांकुरा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
केन्द्रीय मंत्री ने रेड क्राँस के रक्तदान शिविर मे शामिल हो कर लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित किया
जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री द्वारा किया गया
अरुण कुमार ओझा
अमिट लेख
आरा/भोजपुर। दिनांकः23 अप्रैल 23 माननीय केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री सह आरा लोकसभा के सांसद आर.के. सिंह वीर कुँवर सिंह विजयोत्सव दिवस के दिन स्थानीय आरा वीर कुँवर सिंह पार्क मे बाबू वीर कुंवर सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किये। इस अवसर पर बाबू वीर कुँवर सिंह अमर रहे के नारे भी लगाये गये। दूसरी तरफ मंत्री जी रेड क्राँस भवन मे आयोजित रक्तदान शिविर मे शामिल हुए। उनके साथ भोजपुर जिलाधिकारी राजकुमार भी थे। वहाँ उन्होने रक्तदान करते हुये नौजवानों का हौसला बुलंद करते हुए, रक्तदान के महत्व के बारे मे बताया। उन्होने लोगो को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री सह आरा लोकसभा के सांसद आर के सिंह द्वारा महुली स्थित जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल का उद्घाटन फीटा काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होने विद्यालय के महत्व और अभिभावकों को अपने बच्चे के प्रति जागरूक होने की सीख की बात कही। विकसित और महान देश बनने के लिए अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देना चाहिए।
कार्यक्रमों मे भारतीय जनता पार्टी भोजपुर के जिलाध्यक्ष दुर्गा राज,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय सिंह, मिथिलेश कुशवाहा, लोकसभा संयोजक शंभु चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष अखिलानंद ओझा, कौशल यादव, प्रेम पंकज ललन, उदय प्रताप सिंह, वंदना राजवंशी, महामंत्री राकेश सिंह, मंत्री संतोष चन्द्रवंशी, मीडिया प्रमुख संजय कुमार सिंह, प्रवक्ता नवीन सिंह, विनय सिंह, विभु जैन, आदित्य कुमार, कुंदन सिंह तोमर आदि कार्यकर्ता थे।