AMIT LEKH

Post: एसएसबी और नेपाल एपीएफ जवानों ने जॉइंट पेट्रोलिंग किया

एसएसबी और नेपाल एपीएफ जवानों ने जॉइंट पेट्रोलिंग किया

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

यह पेट्रोलिंग सीमा सुरक्षा के मद्देनजर समय समय पर किया जाता रहा है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा के वाल्मीकिनगर स्थित इंडो नेपाल सीमाई क्षेत्र गंडक बराज पर एसएसबी और नेपाल एपीएफ ने जॉइंट पेट्रोलिंग किया। हालांकि यह पेट्रोलिंग सीमा सुरक्षा के मद्देनजर समय समय पर किया जाता रहा है। एसएसबी 21 वीं बटालियन के कमांडेंट अश्वनी कुमार ने बताया कि दोनों देशों के सुरक्षा कर्मी शांति व सुरक्षा की भावना के मद्देनजर अवाम में विश्वास पैदा हो, इस आशय से जॉइंट गश्ती किया।

फोटो : नसीम खान “क्या”

उन्होंने आगे बताया कि मादक पदार्थ,विस्फोटक सामग्री,वन संपदा समेत देश विरोधी गतिविधियों जैसे कुकृत्यों पर इस जॉइंट पेट्रोलिंग के माध्यम से नकेल कसा जाए।बतादें की इंडो नेपाल सीमा क्षेत्रों में एसएसबी के जवान सीमा सुरक्षा से जुड़े एक्सरसाइज करते रहते है। बतादूँ इस जॉइंट पेट्रोलिंग के दौरान इंडो़-नेपाल सीमा से आने-जाने वाले सभी वाहनों में दो पहिया,चार पहिया वाहनों के आलावा पैदल आने-जाने वाले रांहगीरों का गहन जॉंच किया गया।ज्ञात हो कि भारत-नेपाल के रास्ते खुली सीमा होने के कारण इसका फायदा असामाजिक तत्वो,शराब तस्कर,वन तस्कर और अपराधी प्रवृत्ति के लोग न उठा सके इसके लिए जॉइंट पेट्रोलिंग किया जाता है। गंडक बराज बी समवाय के इंस्पेक्टर पंकज कुमार नेपाल एपीएफ गणेश थापा के नेतृत्व में जॉइंट पेट्रोलिंग किया गया।

Leave a Reply

Recent Post