AMIT LEKH

Post: सीएम की यात्रा पर लग सकता है ग्रहण, बेतिया डीएम ने कहा कि अभी तक हमारे पास नही है कोई सूचना

सीएम की यात्रा पर लग सकता है ग्रहण, बेतिया डीएम ने कहा कि अभी तक हमारे पास नही है कोई सूचना

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

उनकी यह यात्रा बेतिया के वाल्मिकीनगर से शुरू होनी है

खुद डीएम ने यह स्वीकार किया है कि मुख्यमंत्री की यात्रा होनेवाली है

लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक आदेश नहीं मिला है

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल से महिला संवाद यात्रा पर निकलनेवाले हैं। उनकी यह यात्रा बेतिया के वाल्मिकीनगर से शुरू होनी है। जिसको लेकर यहां तैयारियां जोरों पर है। वहीं इस बीच अब यह कहा जा रहा है कि सीएम की यह यात्रा टल सकती है। खुद डीएम ने यह स्वीकार किया है कि मुख्यमंत्री की यात्रा होनेवाली है। लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक आदेश नहीं मिला है। डीएम का बयान ऐसे समय में आया है, जब यात्रा शुरू होने में 24 घंटे का समय भी नहीं बचा है। बता दें कि मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा 15/ 16 दिसंबर से शुरू होने वाली है। अन्य यात्राओं की भांति यह यात्रा भी प. चम्पारण के बगहा वाल्मीकिनगर से हीं होने वाली है। इसको लेकर संतपुर सोहरिया पंचायत के वार्ड नंबर 4 मे युद्ध स्तर पर से तैयारी चल रही थी। जिले के सभी पदाधिकारियों का इस जंगलवर्ती गांव मे लगातार दौरा जारी है यह थारू बहुल आदिवासी क्षेत्र है। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना के तहत गांव को सजाया व सवारा जा रहा है। लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री के इस यात्रा का कोई ऑफिशियल शेड्यूल जारी नहीं किया गया है इसको लेकर लोगों में एक निराशा की स्थिति बन रही है कि उनके गांव में मुख्यमंत्री जी अब कब आएंगे मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यहां देखा जाए तो विकास की गंगोत्री बह रही है। चारों तरफ गांव को चकाचक करने की कोशिश हो रही है शौचालय, गली नाली व गांव की सड़कों को पिसीसी कर पक्की करण किया जा रहा है। फेवर ब्लॉक लगाकर लोगों के दरवाजे तक को भी चमक दमक के साथ दिखाने की कोशिश हो रही है। जो पुराने मकान है उन पर भी प्लास्टर व रंग रोगन किये जा रहे हैं। यह कहा जाए कि इस गांव को मुख्यमंत्री की आगमन के लेकर एकदम आदर्श गांव बनाने की एक तैयारी चल रही है। जहां वेलनेस सेंटर व जिम सब कुछ तैयार किया जा रहा है। लेकिन इस सब के बीच एक असमंजस की स्थिति है कि मुख्यमंत्री जी यहां कब आएंगे। खुद जिलापदाधिकारी भी कोई निश्चित समय बताने के जगह तैयारियो की बात कह रहे है। ग्रामीण महिलाओ मे उत्साह है तो कई के मन मे संशय भी बना हुआ है।

Leave a Reply

Recent Post