AMIT LEKH

Post: ओवरलोड ट्रक से अवैध वसूली का डीएसपी ने किया खुलासा

ओवरलोड ट्रक से अवैध वसूली का डीएसपी ने किया खुलासा

पताही थाना इलाके में ओभर लोड ट्रक को पार कराने के लिए वसूले जाते है रुपये। एक हजार से 12 सौ रुपये की होती है वसूली। डीएसपी के छापामारी में अवैध वसूली का हुआ खुलासा। दलाल पर पताही थाना में प्राथमिकी दर्ज

हमारे जिला ब्यूरो रामबालक राम की रिपोर्ट :

– अमिट लेख

मोतिहारी, (विशेष)। जिला के पताही थाना इलाके में ओभर लोड ट्रक को पार कराने के लिए वसूले जाते है रुपये। एक हजार से 12 सौ रुपये की होती है वसूली। डीएसपी के छापामारी में अवैध वसूली का हुआ खुलासा। दलाल पर पताही थाना में प्राथमिकी दर्ज।

बालू से पुलिस की अवैध कमाई का पूर्वी चम्पारण में भंडाफोड़ हुआ है। यह भंडाफोड़ कोई और नही पुलिस के ही वरीय अधिकारी की जांच में हुआ है। पूर्वी चम्पारण के ग्रामीण इलाकों में ओवरलोड ट्रक से बालू मंगाया जाता है। जहां ओवरलोडेड ट्रक को थाना के क्षेत्र से गुजरने के लिए एक हजार रुपये से 12 सौ रुपये का चढावा देना पडता है। इसके लिए थाना ने एक आदमी को खडा कर रखा है। सरकार और डीजीपी के आदेश को धत्ता बताते हुए थाना पुलिस ऐसी कार्रवाई कर रही है। पकडीदयाल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने गुप्त सूचना पर छापामारी करते हुए ओभर लोडेड ट्रक को जब्त किया है। डीएसपी ने चोरमा कोठी के समीप कार्रवाई किया है। पुलिस के ट्रक के रोकते ही ट्रक डाईवर ने रोब में पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि पताही थाना इलाके से गुजरने के लिए एक 1000 से 1200 रुपए राशि दे दिया गया है।ट्रक डाईवर से जानकारी लेने पर पता चला कि पिछले एक साल से यह खेल चल रहा है। ओभर लोडेड ट्रक को पताही थाना इलाके से पार करने के लिए आमोद नामक व्यक्ति को एक हजार से 12 सौ रुपये ट्रक ड्राईवर दिया करते है। डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने ट्रक को पताही थाना के हवाले करते हुए आमोद पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच करने को कहा कि कैसे सरकार के आदेश की अवहेलना करते हुए ओभर लोडेड बालू ट्रक को थाना इलाके से पार कराया जाता है। इसके अलावे डीएसपी ने वरीय अधिकारियों को भी इस करतूत की जानकारी लिखित रुप से दिया है ।

Recent Post