AMIT LEKH

Post: डीआईजी एवं एसपी द्वारा संयुक्त रूप से कई थानों के रात्रि गस्ती का किया गया निरीक्षण

डीआईजी एवं एसपी द्वारा संयुक्त रूप से कई थानों के रात्रि गस्ती का किया गया निरीक्षण

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

चेकिंग के दौरान गस्ती में लापरवाह पाए गए एक गस्ती दल का वेतन धारित किया गया है एवं एक गश्ती दल को पुरस्कृत भी किया गया है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 16 दिसंबर 24 रात्रि को चंपारण रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक बेतिया के द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न थाना क्षेत्र की गस्ती पार्टी /ERSS एवं उसमें लगे वायरलेस सेट को चेक किया गया। साथ ही, वायरलेस सेट पर सूचना प्राप्त करने एवं देने हेतु विशेष दिशा निर्देश दिया गया। चेकिंग के दौरान गस्ती में लापरवाह पाए गए एक गस्ती दल का वेतन धारित किया गया है एवं एक गश्ती दल को पुरस्कृत भी किया गया है साथ ही दो थानाध्यक्षों से रात्रि गस्ती मे लापरवाही के लिए स्पष्टीकरण भी पूछा गया है

“बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट स्तर के लिए प्रतिबद्ध है”

Recent Post