बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
अप्राथमिकी अभियुक्त नीतीश कुमार के निशान देही पर चोरी किया हुआ ट्रैक्टर एवं ट्राली बरामद किया गया है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 13 दिसंबर.24 को को पावर ट्रैक ट्रैक्टर एवं ट्राली चोरी के आरोप में मोहम्मद आलम ग्राम पचमवा के आवेदन के आधार पर शिकारपुर थाना कांड संख्या 931/24 दिनांक 13 दिसंबर 24 अंकित किया गया था।
कांड अनुसंधान के क्रम में मानवीय आसूचना एवं तकनीकी अनुसंधान से इस कांड में अप्राथमिकी अभियुक्त नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया। अप्राथमिकी अभियुक्त नीतीश कुमार के निशान देही पर चोरी किया हुआ ट्रैक्टर एवं ट्राली बरामद किया गया है। कांड के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तारी :
1. नीतीश कुमार पिता अशोक प्रसाद ग्राम मंगलपुर कला थाना नौतन जिला पश्चिमी चंपारण बेतिया।
बरामदगी :
1. पॉवर ट्रैक ट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन नंबर BR22GA6023
2. ट्रैक्टर ट्राली एक
बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर।