विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की जिलावार रिपोर्ट :
पताही थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुगापीपर गांव में छापेमारी कर 175 लीटर 500 एमएल नेपाली सोफिया शराब व 06 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। पूर्वी चम्पारण जिला के पताही पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर अंग्रेजी व नेपाली सोफिया शराब बरामद किया है। थाना पंचगछिया नायक टोला, नोनफ़रवा, गोनाही, इन अलग अलग जगहों पर छापेमारी में पुलिस ने दो मोटरसाईकल एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। पताही थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुगापीपर गांव में छापेमारी कर 175 लीटर 500 एमएल नेपाली सोफिया शराब व 06 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है।, थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में गिरफ़्तार युवक सुगापीपर गांव निवासी राजेश सहनी, पिता रामदेव सहनी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपित शराब के कारोबारी कर रहा था। इसकी सूचना मिलते ही छापेमारी की कार्रवाई की गयी,गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया।