विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
बिहार पुलिस ने डीजीपी के निर्देश पर शहरभर में वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। पटना शहरी क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस रात के समय सड़कों पर मुस्तैद दिखाई दे रही है। आईजी गरिमा मलिक और पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहारावत थानाध्यक्षों के साथ मिलकर स्वयं गश्त पर निकलीं। हाल के दिनों में अपराध के बढ़ते मामलों ने पुलिस प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं। ठंड के मौसम में अपराध का ग्राफ आमतौर पर बढ़ता है, जिसे ध्यान में रखते हुए बिहार पुलिस ने डीजीपी के निर्देश पर शहरभर में वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। इसी अभियान के तहत पटना के पॉश इलाके कोतवाली थाना क्षेत्र के आयकर गोलंबर के पास पुलिस ने एक चारपहिया वाहन से करीब 70 लाख रुपये नकद जब्त किए। वाहन जांच के दौरान पकड़ी गई इस भारी रकम के बारे में वाहन मालिक से पूछताछ की गई, लेकिन वह इसके स्रोत के बारे में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। कार झारखंड के नंबर का है। बता दें कि, झारखण्ड नंबर की कार से बरामद नोटों का जखीरा बरामद हुआ है। 500 के नोटों का बंडल गिनने का काम रात में ही आयकर विभाग के द्वारा किया गया। वहीं इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत आयकर विभाग को सूचित किया। आयकर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जब्त रकम को गिनने के लिए मशीन मंगवाई। आगे की जांच जारी है। बता दें कि बिहार में इन दिनों आपराधी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है।