AMIT LEKH

Post: हाजीपुर में दहेज की बलि चढ़ी एक और विवाहिता

हाजीपुर में दहेज की बलि चढ़ी एक और विवाहिता

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट : 

दहेज़ दानवों की प्रताड़ना से तंग आकर किया खुदकुशी

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। वैशाली के महानार थाना क्षेत्र के फटिकवारा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना में, दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और मृतका के मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका नीतू कुमारी (28), बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोखुलपुर गांव की रहने वाली थी। उसकी शादी पिछले साल 2016 में महनार थाना क्षेत्र के फटिकवारा गांव निवासी राजेश कुमार सिंह से हुई थी। शादी के समय, नीतू के मायके वालों से पांच लाख रुपये दहेज के रूप में लिए गए थे और उसके सारे जेवरात भी ससुराल वालों ने हड़प लिए थे। नीतू को जब पता चला कि उसके गहनों का इस्तेमाल ससुराल वाले किसी और की शादी में करने वाले हैं, तो उसने अपने गहने वापस मांगे। इस मांग पर ससुराल वालों ने नीतू के साथ मारपीट शुरू कर दी। लगातार प्रताड़ना से तंग आकर नीतू अक्सर अपने मायके जाकर शिकायत करती थी। गांव के लोगों ने भी इस मामले को सुलझाने की कोशिश की थी, लेकिन कोई हल नहीं निकला। महानार थानाध्यक्ष विश्व रंजन सिंह ने बताया कि उन्हें इस घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। उन्होंने कहा कि मृतका के परिजनों का लिखित आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.

Recent Post