AMIT LEKH

Post: बेतिया में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, एक युवक की हुई मौके पर मौत, कई लोग हुए जख्मी

बेतिया में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, एक युवक की हुई मौके पर मौत, कई लोग हुए जख्मी

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की जिलावार रिपोर्ट :

रामनगर पीएचसी प्रभारी डॉ. चंद्रभूषण ने बताया कि कुल 5 लोग अस्पताल में एडमिट किए गए

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। पश्चिम चम्पारण के रामनगर में आपसी विवाद में जमकर मारपीट में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि कई लोग जख़्मी हो गए हैं। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं। सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए रामनगर उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया है। वहीँ पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पूरा मामला रामनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नं 1 मुडीला गांव का है। रामनगर पीएचसी प्रभारी डॉ. चंद्रभूषण ने बताया कि कुल 5 लोग अस्पताल में एडमिट किए गए। उन्होंने कहा की घायलों में एक की हालत गंभीर थी। लिहाजा उसे रेफर कर दिया गया। वहीं बाकी चार लोगों का इलाज चल रहा है। एक युवक मृत अवस्था में आया था। नतीजतन पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बगहा अनुमंडलीयअस्पताल भेज दिया है।

Leave a Reply

Recent Post