AMIT LEKH

Post: रामकथा कामधेनु के समान, इसके श्रवण मात्र से हो जाता कल्याण 

रामकथा कामधेनु के समान, इसके श्रवण मात्र से हो जाता कल्याण 

राम कथा का श्रवण कामधेनु के समान है। जिस प्रकार कामधेनु के आशीर्वाद से सारे मनोकामना पूर्ण होते हैं, ठीक उसी प्रकार से राम कथा श्रवण करने से मानव के सारे मनोकामना पूर्ण हो जाते हैं : वैदेही सुरभि 

✍️ पप्पू पंडित

अमिट लेख

पकड़ीदयाल,(पूर्वी चम्पारण)। प्रखंड क्षेत्र के चोरमा में आयोजित यज्ञ के सत संगत में वैदेही सुरभि जी ने कहा कि राम कथा का श्रवण कामधेनु के समान है। जिस प्रकार कामधेनु के आशीर्वाद से सारे मनोकामना पूर्ण होते हैं, ठीक उसी प्रकार से राम कथा श्रवण करने से मानव के सारे मनोकामना पूर्ण हो जाते हैं। उक्त बातें चित्रकूटधाम से आयी वैदेही सुरभि जी ने चोरमा शिव मंदिर स्थित के प्रांगण में आयोजित श्री श्री कथा कहती वैदेही सुरभि 1008 रुद्राभिषेकात्मक महायज्ञ में कहीं। यज्ञ की पूर्णाहुति आगामी 30 अप्रैल को होगी। आगे कहा कि राम कथा श्रवण से जीवन में मोह समाप्त करने में सहायता मिलती है। मानव मन को शांति मिलती है। इससे पहले एसडीओ कुमार रविन्द्र ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर अन्य के अलावे चंद्रिका राय, छोटू चौरसिया, जगदीश केशरी, नागेन्द्र सहनी, अरुण केशरी, दास रत्न, महंथ नवल दास, अवधेशसिंह, कृष्णा यादव, अजय कुमार यादव, प्रभाष कुमार श्रीवास्तव, बबलू गुप्ता, मुन्ना यादव आदि मौजूद रहे।

Recent Post