बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
नगर में दर्जन भर चिन्हित स्थानों पर नगर निगम द्वारा जलाए जा रहे अलाव का महापौर ने किया निरीक्षण
लोगों से महापौर ने कहा – हम सबका शीतलहर के जारी कहर में स्वस्थ और सुरक्षित बचे रहना सबसे जरूरी
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बुधवार को देर शाम से देर रात तक करीब दर्जन भर चिन्हित स्थानों में नगर निगम प्रशासन द्वारा जलाए जा रहे सार्वजनिक अलाव का भौतिक सत्यापन किया।
इस क्रम में नगर के सागर पोखरा चौक, इलमराम चौक, द्वारदेवी चौक, कोतवाली चौक, मीना बाजार, रिक्शा स्टैंड, अवंतिका चौक, सोवाबाबू चौक, पॉवर हाउस चौक, आईटीआई, चेक पोस्ट मुसहर टोला, बस स्टैंड,स्टेशन चौक, रेलवे स्टेशन आदि दर्जनभर स्थानों पर अलाव के पास और अगल बगल में बेहद कम कपड़ों में मिले महिला, बुजुर्ग, लाचार और ठिठुरते करीब डेढ़ सौ लोगों के बीच अपने निजी कोष कम्बल का वितरण किया।
इस मौके पर उनके करीब आधे दर्जन निजी स्टॉफ, सरकारी बॉडीगार्ड के नगर निगम के सफाई निरीक्षक और घारी प्रभारी मोहम्मद तबरेज आदि साथ देखे गए। मौके पर महापौर ने सभी को इस जानलेवा ठंड के जारी प्रकोप और कहर में बचकर रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि हम सभी को याद रखना चाहिए कि हम सबको इस शीतलहर के कहर स्वस्थ और सुरक्षित रहना सबसे जरूरी है। इसी लिए हमारे बड़े बुजुर्गों ने कहा है कि ‘जान है तभी जहान’ है। इसके साथ ही श्रीमती सिकारिया ने घर के बड़े बुजुर्ग और बच्चों को ठंड से बचाने पर ज्यादा सजग रहने को बहुत जरूरी बताया।