AMIT LEKH

Post: मुजफ्फरपुर में पुलिस कस्टडी में हथकड़ी के साथ युवक का रील्स हुआ वायरल

मुजफ्फरपुर में पुलिस कस्टडी में हथकड़ी के साथ युवक का रील्स हुआ वायरल

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

सिटी एसपी ने जांच के दिए आदेश

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

-अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। मुजफ्फरपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना की पुलिस गाड़ी में हथकड़ी लगाए आरोपी को अदालत ले जाया जा रहा है और आरोपी के लोग उसका रास्ते में वीडियो बना रहे है। अब मामले में मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने मामले में जांच का आदेश दिए हैं। वायरल वीडियो में मिठनपुरा थाना क्षेत्र के एक आरोपी ने गिरफ्तारी के बावजूद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके पुलिस को खुली चुनौती दी है। आरोपी ने यह साबित कर दिया है कि थाने की गाड़ी में और हथकड़ी लगी रहने के बाद भी वह अपना रिल बना कर डाल दिया ,जो वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आरोपी पानी पीते दिख रहा है। अब सबसे बड़ा सवाल उठता है कि आरोपी ने पुलिस को कैसे चकमा दिया और अपना वीडियो बनवा कर वह सोशल मीडिया वायरल कर दिया। सवाल यह भी उठता है कि क्या जिस समय यह वीडियो बनाया गया। उस समय आरोपी के पास कोई पुलिसकर्मी नहीं थे और अगर थे तो फिर किस सूरत में लोगों के द्वारा पुलिस हिरासत में लिया गया। युवक का वीडियो बनाया गया। इससे साफ तौर पर पुलिस की लापरवाही उजागर होती है, क्योंकि आरोपी को हथकड़ी में बंधे होने के बावजूद रील बनाने की इजाजत कैसे मिली। किसके कहने पर मिली यह सबसे बड़ा सवाल उठता है। हालांकि वायरल वीडियो कि पुष्टी अमिट लेख नहीं करता है। फिलहाल उस आरोपी युवक की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। अब पूरे मामले को लेकर जब मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने जांच के आदेश दिया है तो अब देखना होगा की पुलिस इस मामले में किस तरह से जांच करती है या फिर पूरा मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है।

Leave a Reply

Recent Post