AMIT LEKH

Post: फोन बेंचने का झांसा देकर लूट लिया बहत्तर हज़ार

फोन बेंचने का झांसा देकर लूट लिया बहत्तर हज़ार

फोन बेचने के नाम पर 72 हजार छीने, वीडियो बनाकर फंसाने का दिया धमकी

बेतिया के युवकों को मोतिहारी में लूटा, ओएलएक्स बना अपराधियों के लिए मोहड़ा 

✍️दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख

मोतिहारी, (पूर्वी चम्पारण)। ओएलएक्स ऐप पर आईफोन बेचने के झांसा में पड़े दो युवकों को पिस्टल का भय दिखाकर 72 हजार रुपये छीन लिया। उसके बाद हाथ में पिस्तौल थमाकर वीडियो बना लिया व धमकी दी कि अधिक होशियारी करोगे तो वायरल कर देंगे। पुलिस के सहयोग से इसमें शामिल तीन बदमाशों को दबोच लिया गया। बदमाशों के पास से 30 हजार नगद, तीन सेलफोन व बाइक बरामद की गयी है। मुफस्सिल एसएचओ अवनीश कुमार ने बताया कि छह बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। पूछताछ के बाद तीनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पश्चिम चम्पारण जिले के नौतन थाने के परसौनी गांव के कृष्णा ऋषि पाण्डेय ने आवेदन में कहा है कि ओएलएक्स ऐप पर आईफोन बिक्री का मैसेज आया। सम्पर्क किया तो बेयालिस हजार रुपये लेकर 16 अप्रैल को छतौनी के कमेटी चौक पर बुलाया गया। श्री पाण्डेय अपने साथी विवेक कुमार के साथ कमेटी चौक पहुंचकर फोन किया तो बताया गया कि भुवन मालती कॉलेज के समीप आईये। वहां दोनों पहुंचे तो एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें बगीचा में बुलाकर ले गया। वहां पहले से पांच लोग थे। वहां बिक्री वाले आईफोन दिखाने को बोला तो, अपराधियों ने पिस्तौल के बल उनसे 72 हज़ार रूपए छीन लिए तथा एक पिस्टल हाथ में थमा उसका वीडियो तैयार कर लिया।

Comments are closed.

Recent Post