AMIT LEKH

Post: पत्नी को प्रताड़ित करने वाला पति गिरफ्तार

पत्नी को प्रताड़ित करने वाला पति गिरफ्तार

थानाध्यक्ष ने बताया कि गला व माथा पर चोट का निशान है और सही पाते हुये धायल महिला के प्राथमिक उपचार के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया है

✍️ दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। जिला के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चढ़वा गांव में पति द्वारा पत्नी को पड़ताड़ित कर जान से मारने का प्रयास करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि चढ़वा गांव निवासी मो० साबीर की पत्नी ने थाना में एक लिखित आवेदन देकर बताया है कि उसके पति द्वारा गला दबा कर मारने व दीवार में माथा लड़ा कर मारने का प्रयास किया गया। जिस पर पुलिस ने त्वरीत कार्यवाई करते हुये गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गला व माथा पर चोट का निशान है और सही पाते हुये धायल महिला के प्राथमिक उपचार के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया है।

Comments are closed.

Recent Post