



विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
मंगरौली गांव में नदी में नहाने गए तीन भाइयों की डूबने से मौत हो गई है
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
-अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। सिवान जिला के दरौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत मंगरौली गांव में नदी में नहाने गए तीन भाइयों की डूबने से मौत हो गई है। तीन भाई दरौली घाट सरयू नदी में नहाने के लिए एक साथ गये थे। कुछ देर तो वह किनारे पर अच्छे से नहा रहे थे। तभी मजाक-मजाक में एक भाई पीपा पुल के पास पानी में बार बार कूद रहा था। वो अचानक गहरे पानी की ओर चला गया और डूबने लगा। दूसरे भाई ने जब अपने भाई को डूबते हुए देखा तो वह भी गहरे पानी में उसको बचाने के लिए चला गया और वो भी डूबने लगा। वहीं दो भाइयों को डूबता देख तीसरा भाई दोनों को बचाने के लिए गया लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। देखते ही देखते तीनो भाई डूब गए। वहीं घाट पर आए एक शख्स ने दूर से तीनों को डूबता देख शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाग ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उधर सूचना तुंरत 112 पुलिस की टीम को दी गयी।