AMIT LEKH

Post: जुमे की नमाज पर चाक-चौबंद रही पटना पुलिस, होली को लेकर संवेदनशील जगहों पर दिखी पूरी मुस्तैदी

जुमे की नमाज पर चाक-चौबंद रही पटना पुलिस, होली को लेकर संवेदनशील जगहों पर दिखी पूरी मुस्तैदी

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

बिहार में कुछ जगहों पर शनिवार को भी मनाया जायेगा होली

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। होली और जुमा को लेकर राजधानी पटना में पुलिस की पूरी मुस्तैदी दिखी। पटना पुलिस की ओर से शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान जगह जगह चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था दिखी। पटना जंक्शन के पास स्थित जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में मुस्लिम लोगों ने जुमे की नमाज अदा किया। इस दौरान पुलिस के जवान भी पूरी मुस्तैदी के साथ वहां मौजूद दिखे।डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि जुमा और होली को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हैं। इसे लेकर शांति समिति की बैठक भी की गई थी। सब ओर से आम लोगों का सहयोग मिला है। आज जुमे के नमाज के दौरान सामान्य विधि व्यवस्था के तहत पुलिस की तैनाती जगह जगह की गई है। उन्होंने कहा कि कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है।गौरतलब है कि बिहार में होली शुक्रवार और शनिवार दो दिन मनाया जा रहा है। हालाँकि शुक्रवार को भी लोग जहां तहां पूरे उत्साह के साथ होली खेलते दिखे। ऐसे में पुलिस-प्रशासन की ओर से असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए उचित बंदोबस्त किया गया है। खासकर संवेदनशील जगहों पर पुलिस ने पूरी तरह से नजर बनाकर रखी हो।

Leave a Reply

Recent Post