AMIT LEKH

Post: नीतीश कुमार ने बिहार को सिर्फ दो चीजें दी है-प्रशांत किशोर

नीतीश कुमार ने बिहार को सिर्फ दो चीजें दी है-प्रशांत किशोर

नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में बिहार को सिर्फ दो चीजें दी है – एक शराब माफिया और दूसरा बालू माफिया, बिहार में इनका ही राज चल रहा है : प्रशांत किशोर

✍️ सह संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली के पातेपुर में मीडिया संवाद के दौरान नीतीश कुमार पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने शिक्षा व्यवस्था की स्थिति को तो पहले से ज्यादा खराब किया है। साथ ही आज से 10 साल पहले बिहार में शराब माफिया और बालू माफिया कहीं नहीं थे इसको एक व्यवस्थित ढंग से नीतीश कुमार ने बिहार में स्थापित किया है। बिहार में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले, सबसे ज्यादा जमीन खरीदने वाले, सबसे ज्यादा अपराध से जुड़े हुए लोग हर तरह का गैर क़ानूनी काम करने वाले भी शराब और बालू माफिया के लोग हैं। पत्रकारों को जो सबसे ज्यादा डरा रहा है वो भी शराब और बालू माफिया वाले ही लोग है।

Comments are closed.

Recent Post