



महाराजगंज से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :
तलाशी के क्रम चार पुड़िया हेरोइन व नेपाली मुद्रा बरामद हुआ
आरोपी की पहचान शेष कुमार उपाध्याय निवासी वड़ा नं 3 छोटकी कुशमा पालहीनंदन गांव पालिका के रूप में हुई
न्यूज़ डेस्क, जनपद महाराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। मित्र राष्ट्र नेपाल के नवलपरासी प्रहरी
पुलिस ने गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर भारतीय नंबर प्लेट की बाइक पर सवार युवक को चार पुड़िया हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई। नशीले पदार्थों की अवैध खरीद बिक्री पर प्रभावी रोकथाम हेतु नवलपरासी प्रहरी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जनपदीय अभियान के क्रम में गस्त के दौरान वड़ा नं 2 सुगौली गांवपालिका पालहीनंदन के समीप बाइक चेकिंग के दौरान एक भारतीय नंबर प्लेट यूपी 56 एबी 9762 पर सवार संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी के क्रम चार पुड़िया हेरोइन व नेपाली मुद्रा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान शेष कुमार उपाध्याय निवासी वड़ा नं 3 छोटकी कुशमा पालहीनंदन गांव पालिका के रूप में हुई।