



महराजगंज जनपद से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :
शव रविवार सुबह लोगों ने बैठवलिया गांव से सटे होकर बहने वाली खड्डा नहर पटरी स्थित चौदह सात पुल के पास करीब बीस फीट नीचे निर्माणधीन पुलिया के बीच देखा
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। खबर महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र से है जहां मिश्रौलिया निवासी एक शख्स शनिवार रात को रिश्तेदारी में जाने के लिए साइकिल लेकर घर से निकला था।

जिसका शव रविवार सुबह लोगों ने बैठवलिया गांव से सटे होकर बहने वाली खड्डा नहर पटरी स्थित चौदह सात पुल के पास करीब बीस फीट नीचे निर्माणधीन पुलिया के बीच देखा। शव मिलने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम भी पहुंच गई। कुछ देर बाद मौके पर क्षेत्राधिकारी और फॉरेंसिक टीम भी आ पहुंची। उसके बाद टीम कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल करने में जुट गई। जिस दौरान आस पास के लोगों में कई घंटों तक हड़कंप मचा रहा।

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक मृत शख्स के सिर और सीने पर चोट की निशान थी। ऐसे में घटना को लेकर लोगों में कई तरह की चर्चा बनी हुई थी। जानकारी के मुताबिक मिश्रौलिया निवासी किशुन भारती (55) के तीन बेटे दीनानाथ,संजीवन और लल्लन के साथ ही दो बेटियां मुन्नी और सोनी हैं। किशुन भारती का आर्थिक हालात ठीक न होने के चलते तीनों बेटे और वह खुद गांव में मजदूरी करते थे। किशुन ने अपने बेटे दीनानाथ, लल्लन और बेटी मुन्नी, सोनी की शादी कर चुके थे। घटना के बाद मौके पर पहुंचे बेटे संजीवन ने पूछताछ में बताया कि परिवार में किसी से कोई रंजिश नहीं है। गांव से कुछ दूरी पर स्थित गोसाईपुर निवासी रिश्तेदार विश्वनाथ के घर शनिवार रात में एक कार्यक्रम आयोजित था। जहां पर वह मां पपीतरी देवी को दोपहर में ही बाइक से पहुंचा चुके थे। जबकि पिता किशुन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रात करीब सात बजे साइकिल लेकर घर से निकले थे। इसी बीच रविवार को सूचना मिली कि पिता किशुन का शव बैठवलिया गांव से सटे होकर बहने वाली खड्डा नहर पटरी स्थित चौदह सात पुल के पास करीब बीस फीट नीचे निर्माणधिन पुलिया के बीच में मिला है। उसके बाद से वह अचानक सन्न हो गए। जबकि परिजनों में कोहराम मच गया। इन्होंने आगे कहा कि पिता की साइकिल नहर पुल से करीब दो सौ मीटर दूर नहर पटरी पर मिला था। जबकि पिता किशुन का शव पुल के पास गहरे निर्माणधीन पुलिया के बीच में पड़ा था। वही थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव कन्नौजिया ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस मामले में सड़क हादसे से संबंधित परिजन की ओर से तहरीर मिली है।