AMIT LEKH

Post: साढ़े चार साल से लगातार निःशुल्क गर्म भोजन का शिविर चलाना आत्मगौरव की बात : गरिमा

साढ़े चार साल से लगातार निःशुल्क गर्म भोजन का शिविर चलाना आत्मगौरव की बात : गरिमा

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

लाल बाजार के पातालेश्वर महादेव मंदिर परिसर में संचालित नि:शुल्क भोजन शिविर के 1651 वा दिन पूरा होने पर पहुंचीं महापौर

प्रथम करोना त्रासदी काल में तत्कालीन सदर एसडीएम ने किया था बीते 9 मई 2020 को उद्घाटन

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया बीते करीब साढ़े चार साल नगर निगम क्षेत्र के सैकड़ों गरीब असहायों के लिए तारणहार बनी हैं।

फोटो : मोहन सिंह

लाल बाजार में हजारीमल धर्मशाला के समीप अवस्थित पातालेश्वर महादेव के मंदिर परिसर में प्रथम करोना काल में श्रीमती सिकारिया द्वारा अपने निजी कोष से शहर के और आगंतुक गरीब असहाय लोगों के लिए परोसा जाने वाला गर्म पका भोजन सोमवार को 1651 दिन तक लगातार जारी रहा। इस अनूठे भोजनालय के व्यवस्थित संचालन में सजक सहयोगी और समाजसेवी नवेंदु चतुर्वेदी बताते हैं कि अपने निजी कोष से बारहों महीने तीसों दिन इस भोजनालय का संचालन करवाने वाली महापौर गरिमा देवी सिकारिया यहां गरीब, लाचार, असहायों और नि:शक्ततों के लिए सचमुच की साक्षात देवी हैं। प्रतिदिन भोजन कराया जाने वाले अपने तरह के इस अनूठे भोजनालय की नियमित देखभाल में केवल वह ही नहीं बल्कि उनके पति और नगर निगम के पार्षद रोहित सिकारिया के अलावें उनकी सासू मां सुमन देवी, ससुर भोला नाथ सिकारिया भी अपनी व्यस्ततम व्यवसायिक दिनचर्या के बावजूद पूरी रुचि रखते हैं। जहां प्रतिदिन दोपहर दर्जनों गरीब असहाय, लाचार और गरीबों को मुफ्त में ताजा गर्म भोजन परोसा जाता है। यहां प्रतिदिन दर्जनों महिला पुरुष भोजन ग्रहण करते हैं। शिविर में जो भी आता है भोजन करने के बाद ही वापस जाता है। भोजन के लिए किसी प्रकार का कोई बंधन या वर्गीकरण नहीं है।

Comments are closed.

Recent Post