AMIT LEKH

Post: सहरसा में पुलिस पर फिर हुआ अटैक, चौकीदार को लगी गोली, दनादन फायरिंग से दहला इलाका

सहरसा में पुलिस पर फिर हुआ अटैक, चौकीदार को लगी गोली, दनादन फायरिंग से दहला इलाका

विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट : 

घटना तब हुई जब बसनाही के थाना प्रभारी अपने दल-बल और चौकीदार राजेंद्र पासवान के साथ गश्त कर रहे थे

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार में अपराधियों ने एक बारक फिर खाकी पर हमला किया है। सहरसा के बसनाही थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पुलिस की गश्त टीम पर हमला करके अपनी धृष्टता दिखाई। घटना तब हुई जब बसनाही के थाना प्रभारी अपने दल-बल और चौकीदार राजेंद्र पासवान के साथ गश्त कर रहे थे। उन्होंने मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं और मक्के के खेत में भाग गए।
इस हमले में चौकीदार राजेंद्र पासवान को गोली लगी, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। उन्हें सहरसा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस अधीक्षक और एसडीपीओ आलोक कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके को घेर लिया। पुलिस अधीक्षक स्वयं इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं और अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। स्थानीय लोगों में भय का माहौल है, लेकिन उन्हें युवा और कर्मठ पुलिस अधीक्षक से उम्मीद है कि अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे। बिहार के डीजीपी ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पुलिस पर हुए इस हमले के बाद प्रशासन और भी सतर्क हो गया है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। सहरसा में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस सक्रिय है, लेकिन यह एक बड़ा सवाल है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं?

Leave a Reply

Recent Post