AMIT LEKH

Post: पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा में कटिहार नहीं पहुंचे कन्हैया कुमार, कयासों का बाजार गर्म

पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा में कटिहार नहीं पहुंचे कन्हैया कुमार, कयासों का बाजार गर्म

विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :

राहुल गांधी के कार्यक्रम की तैयारियों के कारण कन्हैया कुमार अचानक बेगूसराय चले गए, जिसके चलते वे पदयात्रा में शामिल नहीं हो पाए

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। कन्हैया कुमार कटिहार में “नौकरी दो-पलायन रोको” पदयात्रा में शामिल नहीं हुए हैं। कन्हैया की पदयात्रा आज कटिहार के राजेंद्र आश्रम से राज गार्डन तक प्रस्तावित थी। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार के नहीं पहुंचने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई।

फोटो : अमिट लेख

राहुल गांधी के कार्यक्रम की तैयारियों के कारण कन्हैया कुमार अचानक बेगूसराय चले गए, जिसके चलते वे पदयात्रा में शामिल नहीं हो पाए। पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कटिहार में कन्हैया की पदयात्रा स्थगित होने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस और कन्हैया समझ गए हैं कि सीमांचल क्षेत्र में कांग्रेस और महागठबंधन के लिए कुछ नहीं बचा है, इसलिए यात्रा की यह स्थिति है।

Leave a Reply

Recent Post