



बेतिया से उप संपादक का चश्मा :
नेपाल के बारां जिला अंतर्गत बीरगंज में दो पक्षों के बीच हुई झड़प एवं बेकाबू हुई स्थिति को देखते हुए नेपाल सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पश्चिम चंपारण के सीमावर्ती नेपाल के बारां जिला अंतर्गत बीरगंज में दो पक्षों के बीच हुई झड़प एवं बेकाबू हुई स्थिति को देखते हुए नेपाल सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया है।

इसको लेकर भारत से बोल के बीरगंज सीमा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है तथा आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिसको लेकर बीरगंज में जन -जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त रहा। सूत्रों के अनुसार बताया जाता है शनिवार को महावीर जयंती के अवसर पर बीरगंज में एक विशाल जुलूस का आयोजन किया गया था। जिसमें हजारों लोग शामिल थे। जुलूस बीरगंज में जुलूस भ्रमण के दौरान छपकैया में जुलूस पर एकाएक एक पक्ष द्वारा पथराव शुरू कर दिया गया। इसमें दर्जनों लोगों घायल हो गए। जिस पर जुलूस में शामिल दूसरे पक्ष के लोग भड़क गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट व पथराव शुरू हो गया। हालात को बिगड़ते देख नेपाल पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा। उसके बाद नेपाल पुलिस में बीरगंज में कर्फ्यू लगा दिया है।