



विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :
सीएम नितीश के बेटे निशांत ने कहा, “तेजस्वी क्या बोलेगा…अमित अकंल बोल के गए हैं….”
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और विपक्ष ये दावा करते नहीं थकते हैं कि बीजेपी 2025 में सीएम नीतीश को मुख्यमंत्री पद से हटा देगी। सीएम पद पर नीतीश कुमार नहीं बैंठेंगे। वहीं जब आज ये सवाल सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार से पूछा गया तो वो सवाल सुनते ही भड़क गए। उन्होंने तुरंत कहा कि क्यों नहीं बनाएगी…अभी अमित अंकल बोल के गए हैं…सम्राट चौधरी भी बोले हैं कि पिता जी(नीतीश कुमार) 15-15 साल से उनके नेता हैं..उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। दरअसल, तेजस्वी यादव आज पटना में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जहां उन्होंने सीएम नीतीश को लेकर बड़ा बयान दिया। मीडियाकर्मियों ने निशांत से पूछा कि क्या वो राजनीति में आएंगे तो उन्होंने कहा कि, हम राजनीति में आएंगे या नहीं वो छोड़िए आप लोगो एनडीए की सरकार बनाइए। पिता जी को नेतृत्व में लाइए। निशांत ने कहा कि, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी। सम्राट चौधरी ने भी कहा है कि पिता जी(नीतीश कुमार) 15 साल से उनके नेता हैं और आगे भी रहेंगे। वहीं जब निशांत से पूछा गया कि तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि नीतीश कुमार की तबीयत खराब है तो उन्होंने कहा कि पिता जी की तबीयत बिलकुल ठीक है। निशांत से सवाल किया गया कि एनडीए दावा कर रही है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीतेगी तो उन्होंने कहा कि 225 ही क्यों 2010 की तरह जनता पिता जी को जिताए। उनसे पूछा गया कि महागठबंधन का दावा है कि इस बार एनडीए की सराकर नहीं बनेगी तो उन्होंने कहा कि, जनता देख रही है और जनता फैसला करेगी। पिता जी एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे।