AMIT LEKH

Post: अपहृत छात्र का दो हत्यारा गिरफ्तार

अपहृत छात्र का दो हत्यारा गिरफ्तार

बेतिया से उप संपादक का चश्मा :

हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व चाकू बरामद

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पश्चिम चंपारण जिलान्तर्गत शिकारपुर थाना में मिसरूल खातुन (मृतक की माँ) पति-कौशर अली, सा० – मलदहिया पोखरिया वार्ड नं0-14 थाना-शिकारपुर, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया के द्वारा दिनांक – 12 अप्रैल 25 को एक लिखित आवेदन देते हुये उल्लेख किया गया कि उनका पुत्र इम्तियाज अली उम्र करीब 15 वर्ष समय करीब 09:30 बजे दिन में घर से निकला तथा समय करीब 10:30 बजे अपने पुत्र से मोबाईल फोन से बात करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह अपने स्कूल में टी०सी० के संबंध में जानकारी प्राप्त करने गया है, कुछ देर के बाद वह आ जायेगा।

बरामद हुआ घटना में प्रयुक्त बाइक

इसके बाद आवेदिका के व्हाट्सएप पर समय करीब 02:35 बजे अपराहन् में उनके पुत्र (मृतक) के मोबाईल से ही उसका अपहरण हो जाने एवं 10 लाख की फिरौती देने के संबंध में मैसेज प्राप्त हुआ। उक्त संदर्भ में शिकारपुर थाना काण्ड संख्या-401/2025, दिनांक-12 04 2025, धारा-140 (2) भा० न्या०सं० दर्ज किया गया तथा अपहृत के बरामदगी एवं काण्ड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चम्पारण, बेतिया द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नरकटियागंज के नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए अग्रतर अनुसंधान एवं छापेमारी की जा रही थी।

घटना स्थल से बरामद चाक़ू

इसी क्रम में दिनांक-14 अप्रैल 25 को इम्तियाज अली का शव बगहा जिला के रामनगर थानान्तर्गत तौलाहा रेलवे ट्रैक के पास से बरामद किया गया। जिसके उपरान्त गठित टीम के द्वारा मैनुअल एवं तकनीकी रूप से अनुसंधान के क्रम में इस घटना में उसके ही दो साथी 1. साजिद हुसैन एवं 2. फैज अरशद की संलिप्तता पाई गयी। घटना के सत्यापन हेतु संलिप्त दोनों अपराधकर्मियों को पूछ-ताछ हेतु थाना लाया गया। पूछ-ताछ के क्रम में उक्त दोनो के द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि, “इम्तियाज अली (मृतक) एवं साजिद हुसैन दोनों एक ही लड़की से एक तरफा प्रेम करतें थे तथा साजीद हुसैन, फैज अरशद एवं इम्तियाज (मृतक) तीनों ऑनलाईन फ्री-फायर गेम खेला करते थे। उक्त गेम इम्तियाज अली काफी अच्छा खेलता था। इन सभी बातों से उसके दोनो दोस्त 1. सजीद हुसैन एवं 2. फैज अरशद द्वेष की भावना रखते थे। उपरोक्त के कारण मृतक के दोनो दोस्तो ने एक योजना के तहत दिनांक-12 अप्रैल 25 को इम्तियाज अली (मृतक) को हरदिया चौक पर बुलाया एवं चानकी गढ़ घुमने के बहाने अपने मोटरसाईकिल पर बैठा कर हरिनगर ले जाया गया, जहाँ उन दोनों के द्वारा कोल्डड्रिग्स में नशा का दवा मिलाकर इम्तियाज अली को पिला दिया गया तथा इम्तियाज अली को नशा आने पर उसको तौलाहा रेलवे ट्रैक के किनारे सुनसान स्थान पर ले जाकर गला रेतकर हत्या कर दिया गया। आगे उनके द्वारा बताया गया कि फैज अली के द्वारा ही मृतक के मोबाईल से उसकी माँ के व्हाट्एप पर 10 लाख रूपय की फिरौती की मांग की गई ताकि पुलिस शक ना करें। साथ ही गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही के आधार पर घटना में प्रयुक्त चाकु एवं मोटरसाईकिल को भी बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम / पता :

01. साजिद हुसैन, पिता नबी हुसैन, सा०-मलदहिया पोखरिया, थाना-शिकारपुर, जिला- पश्चिम चम्पारण, बेतिया।

02. फैज अरशद, पिता-मेराज अली, सा०-मलदहिया पोखरिया, थाना-शिकारपुर, जिला- पश्चिम चम्पारण, बेतिया।

हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व चाकू बरामद।

Leave a Reply

Recent Post