



विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :
अपलोड और फॉरवर्ड करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड भी धराया
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज)। कटिहार जिले के कोलासी थाना क्षेत्र से जुड़े एक साइबर क्राइम मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला एक लड़की के साथ अश्लील हरकत की वीडियो को फेसबुक पर अपलोड और फॉरवर्ड करने से जुड़ा है। इस मामले में पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी। अब इस पूरे कांड के मास्टरमाइंड मोहम्मद सगीर को भी कटिहार साइबर थाना पुलिस ने दबोच लिया है।साइबर डीएसपी वसीम के अनुसार, लड़की की अश्लील फोटो को खींचकर फेसबुक पर अपलोड करने वाले मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन इसके बाद, उसके साथियों ने फेक फेसबुक आईडी बनाकर उस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर फॉरवर्ड किया। इस मामले में पुलिस ने फर्जी आईडी का इस्तेमाल करने वाले दो और युवकों को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
साइबर डीएसपी वसीम ने स्पष्ट रूप से कहा है कि किसी की अश्लील तस्वीर या वीडियो को अपलोड करना या उसे फॉरवर्ड करना एक गंभीर और दंडनीय अपराध है। ऐसे अपराधों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कटिहार साइबर थाना पुलिस ऐसे मामलों को लेकर पूरी तरह सतर्क और सजग है, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।