



विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :
दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका
महिला के गले की माला और चूड़ियां टूटी हुई पड़ी थी जिसके बाद लोगों को यह अंदेशा हुआ कि महिला के साथ पहले जोर जबरदस्ती की गई है और फिर उसकी हत्या कर दी गई है
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज)। मुजफ्फरपुर में शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले सरकारी स्कूल से एक महिला का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई। वहीं स्कूल में शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्स्टमार्टम के लिए भेजा। पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के लदौरा गांव में स्थित लदौरा हाई स्कूल का है। जहां आज तकरीबन चार बजे स्कूल के बरामदे में एक 40 वर्षीय महिला के शव पर वहां के स्थानीय लोगों की नजर पड़ी जिसके बाद देखते ही देखते यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। वहीं घटना के बाद से सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। महिला के डेड बॉडी जिस स्थिति में देखा गया तो लोगों के बीच कई तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि हुए शव के महज कुछ ही दूरी पर महिला के गले की माला और चूड़ियां टूटी हुई पड़ी थी जिसके बाद लोगों को यह अंदेशा हुआ कि महिला के साथ पहले जोर जबरदस्ती की गई है और फिर उसकी हत्या कर दी गई है। जिसके बाद लोगो ने पूरे मामले की सूचना तुर्की थाना के पुलिस को दी। वहीं मामले की सूचना मिलते हैं तुर्की थाना की पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हालांकि इस पूरे मामले को लेकर तुर्की थाना की पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज करती हुई नजर आई। पूरा घटनाक्रम क्या है या तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। वही लोगों ने स्कूल प्रबंधन पर भी सवाल उठाया है और कहा है की इस स्कूल में नाइट गार्ड की ड्यूटी होती है और दिन में डेड बॉडी को यहां पर नहीं रखा गया होगा तो फिर अगर घटना रात की है तो वहां के गार्ड और स्कूल प्रबंधन कहां थे आखिर वहां पर तैनात है नाइट गार्ड को मामले की जानकारी कैसे नहीं हुई।