



विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :
मामला : वंदे भारत एक्सप्रेस जो पटना से हावड़ा जा रही थी
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज)। राजधानी पटना से हावडा जा रहे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मे आईआरसीटीसी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। वंदे भारत ट्रेन में यात्री के नाश्ते में कीड़ा मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। रेलवे की इस लापरवाही को लेकर यात्रियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। दरअसल, पटना से हावड़ा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यह घटना हुई है। नाश्ते में कीड़ा परोसे जाने के बाद यात्री ने इसकी शिकायत की। जिसके बाद आईआऱसीटीसी ने इसके लिए खेद जताया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। नाश्ते में कीड़ा मिलने की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि नाश्ते के डिब्बे में कीड़ा मौजूद है। रेल यात्रियों में इसको लेकर भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब वंदे भारत ट्रेन में इस तरह की लापरवाही सामने आई है। इससे पहले भी नाश्ते मे कीड़ा मिलने की घटना सामने आई थी।