AMIT LEKH

Post: दरिंदे बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट बचाव कर रही माँ को भी किया ज़ख़्मी

दरिंदे बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट बचाव कर रही माँ को भी किया ज़ख़्मी

विशेष ब्यूरो बिहार की जिलावार खबर :

सीवान में नशेड़ी बेटा बना हैवान, पीट-पीट कर अपने ही बाप की ले ली जान

बीच-बचाव करने आई मां को नहीं बक्शा, हालत गंभीर

न्यूज डेस्क,  राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना, (ए.एन.न्यूज)। बिहार के सीवान जिला से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आंदर थाना क्षेत्र स्थित भवराजपुर गांव में एक नशेड़ी बेटे ने अपने ही पिता को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। जब उसकी मां बीच-बचाव करने पहुंची, तो उसने उसे भी बुरी तरह पीट दिया। फिलहाल मां की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना रविवार की रात उस समय हुई जब आरोपी बेटा नशे की हालत में घर लौटा। नशे में धुत वह अपने माता-पिता से किसी बात को लेकर बहस करने लगा। स्थानीय लोगों के अनुसार जब मां और पिता ने उसे समझाने की कोशिश की तो वह और भी आक्रोशित हो गया और पिता पर टूट पड़ा। वह लगातार पीटता रहा जब तक कि उसके पिता ने दम नहीं तोड़ दिया। इस पूरे घटनाक्रम को देखकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 60 वर्षीय हदीश अंसारी के रूप में की गई है। स्थानीय पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, आंदर थाना प्रभारी सूरज कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। फिलहाल आरोपी बेटे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, लेकिन अब तक वह फरार है। घटना की गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है कि आरोपी बेटे ने सिर्फ अपने पिता को ही नहीं बल्कि उन सभी को भी पीटना शुरू कर दिया जो उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे। मृतक की बेटी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता उस वक्त इस कदर नशे में थे कि वह किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं थे। जो भी उन्हें रोकने की कोशिश करता, वह उस पर हमला कर देता। इस हृदय विदारक घटना के बाद इलाके में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है। लोग यह सवाल कर रहे हैं कि नशे की लत किस हद तक एक इंसान को अमानवीय बना सकती है। यह घटना एक बार फिर से हमारे समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति और उसके खतरनाक परिणामों पर गहरा सवाल उठाती है।

Comments are closed.

Recent Post