



विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :
पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, कटिहार, मुजफ्फरपुर, खगड़िया और पूर्णिया में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज)। शनिवार को बिहार के उत्तरी और सीमांचल क्षेत्रों में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार कई इलाकों में तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने की आशंका है। इससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है और खेतों में खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंच सकता है। पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, कटिहार, मुजफ्फरपुर, खगड़िया और पूर्णिया में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ-साथ कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।