



बगहा पुलिस जिला से संवाददाता की रिपोर्ट :
बीते दिवस राजकीय मध्य विद्यालय महुअर की कक्षा प्रथम की एक छात्रा ने अपने एक शिक्षक दीपक कुमार पर अस्मिता भंग करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
कमलेश कुमार यादव
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बीते दिवस राजकीय मध्य विद्यालय महुअर के एक शिक्षक दीपक कुमार की गिरफ़्तारी को झूठे मामले की साजिश का परिणाम बताते हुये, आज अहले सुबह से राजकीय मध्य विद्यालय महुअर के स्कूली छात्र एवं छात्रायें बगहा-सेमरा मुख्य पथ को जाम कर आरोपित शिक्षक की रिहाई को लेकर न्याय की मांग कर रहे हैँ।

जिससे महुअर होकर बगहा सेमरा तक की यात्रा बाधित हो गई है। हालांकि, मौके पर सेमरा पुलिस शांति व्यवस्था में जूट कर आक्रोशित छात्र-छात्राओं को समझाने में जूट गई है। छात्र-छात्रायें निरंतर “रिहा करो, रिहा करो, दीपक सर को रिहा करो” जैसा नारा बुलंद करते हुये उनके इस मामले में निर्दोष होने की बात कर रहे हैँ।

बताते चले कि बीते दिवस राजकीय मध्य विद्यालय महुअर की कक्षा प्रथम की एक छात्रा ने अपने एक शिक्षक दीपक कुमार पर अस्मिता भंग करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है, जो अभी पुलिस हिरासत में है। बाहरहाल इस मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है। वहीँ स्कूली बच्चे के इस सड़क जाम को लेकर मौके पर उपस्थित पुलिस प्रशासन सड़क जाम को मुक्त कराने की जुगत में जुट गया है, जबकि छात्र शिक्षक की रिहाई होने तक अपने विरोध प्रदर्शन की बात पर अडिग हैँ।