AMIT LEKH

Post: गया जी मे पिता पुत्र की सरेआम हत्या, इलाके में सनसनी

गया जी मे पिता पुत्र की सरेआम हत्या, इलाके में सनसनी

विशेष ब्यूरो बिहार की जिलावार रिपोर्ट :

स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधी बाइक से पहुंचे थे। जिसके बाद घात लगाकर उन्होंने पिता और पुत्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू की

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना, (ए.ए.न्यूज)। गया जी में जमीनी विवाद को लेकर पिता पुत्र की गोली मारकर सरेआम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद परिवार समेत पूरे गांव में सनसनी फैल गई वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है।
पिता-पुत्र के डबल मर्डर की घटना गयाजी के वजीरगंज थाने के दक्षिण गांव की है। हत्या के शिकार की पहचान 60 वर्षीय अशोक सिंह और उनके 30 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधी बाइक से पहुंचे थे। जिसके बाद घात लगाकर उन्होंने पिता और पुत्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू की। इसमें पिता अशोक और पुत्र कुणाल की मौके पर ही मौत हो गई और अपराधी घटनास्थल से तत्काल फरार हो गये। सूचना के बाद स्थानीय वजीरगंज थाना के साथ डीएसपी और एएसपी भी मौके पर पहुंचे। जिला के एसएसपी आनंद कुमार ने एक टीम का गठन किया है जो पूरे मामले की छानबीन कर रही है। प्रारंभिक जानकारी में जमीनी विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है।

Leave a Reply

Recent Post