देवरिया तरूअनवा पंचायत के भेलाही गाँव में श्रृंखलाबद्ध आमंत्रित चार क्रिकेट टीमों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया
✍️ जगमोहन काजी, संवाददाता
– अमिट लेख
हरनाटांड, (बगहा ग्रामीण)। अनुमंडल के देवरिया तरूअनवा पंचायत के भेलाही गाँव में श्रृंखलाबद्ध आमंत्रित चार क्रिकेट टीमों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
जिसमें बारह ओवर के निर्धारित खेल में मैच की शुरुआत जिमरी नौतनवा और भड़छी के क्रिकेट टीम के बीच हुयी। प्रथम पाली के मैच की शुरुआत टॉस जीतने के बाद नौतनवा टीम ने की और अपने रोमांचकारी अंदाज़ में धुआंधार बल्लेबाज़ी कर बारह ओवरों में भड़छी क्रिकेट टीम के सामने कुल 128 रनों का बेहतर लक्ष्य रख दिया। परन्तु भड़छी टीम जवाबी खेल में कुल 114 रनों पर सिमट गई तथा ज़िमरी नौतनवा ने प्रथम पाली का मैच जीत लिया। वहीँ दूसरे पाली का क्रिकेट मैच तरुअनवा और सेमरहनी मर्यादपुर से मुकाबले में उतरी टीमों के बीच खेला गया।
जिसमें दोनों टीमों ने प्रतिस्पर्धा की लड़ाई में अपने हुनरबाजी और धुआँधार बल्लेबाजी से उपस्थित ग्रामीणों में क्रिकेट का ऐसा रोमांच भरा की इस ग्रामीण इलाके में लोग वाह-वाह करने पर मज़बूर दिखे। बताते चले की तरुअनवा और सेमरहनी मर्यादपुर के बीच हुये मुकाबले में तरुअनवा टीम 170 रन खड़े कर दिये थे। जिसके जवाबी मुकाबले में सेमरहनी मर्यादपुर के खिलाड़ी महज 108 रन हीं बटोर पाये। लिहाजा तरुअनवा टीम 62 रनों से विजयी होने का सेहरा बांधा। मैच में मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब नौतनवा के खिलाडी सन्नी कुमार को मिला। वहीँ दूसरी पाली के मुकाबले में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए अविनाश कुमार को मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया। उल्लेखनीय है तरुअनवा टीम के अविनाश ने अपनी शानदार प्रस्तुति में 115 रनों का योगदान दिया था। उल्लेखनीय है कि इस मैच का संचालन परशुराम कुमार, व्यवस्थापक मिन्टु कुमार, कुन्दन कुमार, प्रिंसराज ठाकुर, अजय कुमार, आशोक कुमार, निशांत कुमार, बिट्टू कुमार ने किया। जबकि मुख्य अतिथि बीडीसी चित्तरंजन महतो ने अन्य अतिथियों क्रमशः गुमस्ता शंकर महतो, ग्रामीण जनप्रतिनिधियों अजय यादव, राजाराम पटवारी, रामलाल यादव, प्रदीप ठाकुर, सुरेन्द्र महतो के साथ संयुक्त रूप से फीता काट कर क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया। सभी आगत अतिथियों ने मैच में शामिल हुये खिलाडियों का हौसला आफजायी भी किया।