AMIT LEKH

Post: बुढ़वा मंगल व्रत के मौके पर सत्संग का आयोजन

बुढ़वा मंगल व्रत के मौके पर सत्संग का आयोजन

विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :

सत्य की संगति का अर्थ है सत्संग: स्वरांजलि सेवा संस्थान

विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट 

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
-अमिट लेख
पटना /औरंगाबाद (ए.एल.न्यूज़)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में कालाष्टमी एवं बुढ़वा मंगलवार के पावन अवसर पर सत्संग भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का श्री गणेश समाजसेवी जितेंद्र यादव, महेंद्र शर्मा ,दिनेश यादव ,राजेश शर्मा, संतोष राय ,अंजू देवी, अमित शर्मा, मृत्युंजय कुमार एवं गुड्डू यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। हनुमान चालीसा के माध्यम से डी. आनंद द्वारा हनुमान जी महाराज की महिमा बताई गई। समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कहा कि उक्त संस्थान द्वारा विभिन्न सामाजिक एवं भक्तिमय कार्यक्रमों द्वारा आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बिरजा यादव ने कहा कि बुढ़वा मंगल व्रत करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। मधुबन वस्त्रालय के प्रोपराइटर जितेंद्र यादव ने कहा कि संस्था द्वारा आम लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जो एक अच्छी पहल है। अंजु देवी ने कहा कि बुढ़वा मंगल व्रत करने से घर की आमदनी बढ़ जाती है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक भक्त अनिल शर्मा ने कहा कि इस व्रत से जीवन में सुख मिलता है,और समृद्धि आती है। भक्त प्रमोद पासवान ने कहा कि आज के दिन हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है,और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। महाप्रसाद की व्यवस्था छोटू पासवान एवं भावी मुखिया प्रत्याशी जितेंद्र यादव द्वारा की गई । डॉक्टर अजय कुमार ने कहा कि स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा लावारिस दिव्यांगजनों की सेवा वर्ष 2012 से की जा रही है।

सत्य की संगति का अर्थ है सत्संग: स्वरांजलि सेवा संस्थान

औरंगाबाद के आसपास के इलाकों में भी जरूरतमंदों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया जा रहा है। लावारिस दिव्यांग जनों को भोजन देने की पहल काबिले तारीफ है। प्रकाश मेडिकल द्वारा भी हर संभव सहायता संस्था को दी जाएगी। स्थानीय महिलाओं द्वारा भी कई पारंपरिक भजनों की प्रस्तुति की गई। आरती के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया। इस मौके पर दर्जनों महिला पुरुष भक्त मौजूद थे। हनुमान जी महाराज की जय, शंकर भगवान की जय , ब्रह्म बाबा की जय, आदि जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान होता रहा।संचालन जितेंद्र यादव ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन संतोष राय ने किया। इस मौके पर राकेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, डॉ. अजय कुमार, दिनेश यादव, राजेश शर्मा, एवं स्वरांजलि सेवा संस्थान के स्थानीय सदस्य गण मौजूद थे।

Leave a Reply

Recent Post