AMIT LEKH

Post: दरभंगा में पुजारी के साथ मारपीट पांच लोग गिरफ्तार

दरभंगा में पुजारी के साथ मारपीट पांच लोग गिरफ्तार

विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :

दरभंगा में पुजारी के साथ मारपीट,पांच लोग गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय 

-अमिट लेख 

पटना, (ए.एल.न्यूज़)। दरभंगा जिला के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भरवाड़ा बाजार में बुधवार देर रात एक गंभीर घटना सामने आई, जिसने कुछ देर के लिए इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया। घटना तब हुई जब दो युवकों के बीच झगड़ा हो रहा था और राम जानकी मंदिर के पुजारी प्रशांत कुमार भारती ने बीच-बचाव की कोशिश की। लेकिन मामला उल्टा पड़ गया और पुजारी पर ही हमला कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंदिर के पास सनाउल्लाह और फूल बाबू के बेटे के बीच कहासुनी हो रही थी, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। मंदिर के पुजारी ने दोनों को समझाने की कोशिश की और उनसे कहा कि मंदिर के पास लड़ाई करना उचित नहीं है। पुजारी की यह बात युवकों को नागवार गुज़री और वे पुजारी से उलझ गए। इसी दौरान कुछ ही देर में विशेष समुदाय के 50 से 60 लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और पुजारी के साथ बेल्ट और डंडों से मारपीट शुरू कर दी।

स्थिति हुई तनावपूर्ण, समय पर पहुंची पुलिस

भीड़ के इकट्ठा होते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया। मंदिर के आसपास अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही सिंहवाड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया और बड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को शांत किया। घायल पुजारी को तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।स्थानीय निवासी पिंटू गुप्ता ने बताया कि झगड़ा खान चौक और शंकरपुर के युवकों के बीच हुआ था। उन्होंने कहा कि कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इलाके के लोगों ने संयम और समझदारी का परिचय देते हुए हालात को काबू में रखा। पिंटू ने यह भी कहा कि हम सब एक-दूसरे को छोटे भाई जैसा मानते हैं और मिलजुल कर रहना चाहते हैं। अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो यह घटना और गंभीर रूप ले सकती थी। घटना को लेकर क्षेत्र में जहां आक्रोश है, वहीं सामाजिक सौहार्द की मिसाल भी देखने को मिली। दूसरे पक्ष के आरसी ने भी इस बात को स्वीकार किया कि पुजारी प्रशांत कुमार भारती की कोई गलती नहीं थी। वे तो सिर्फ लड़ाई छुड़ाने के इरादे से आए थे, लेकिन दुर्भाग्यवश उनके साथ मारपीट हो गई। आरसी और पिंटू को भी बीच-बचाव करते हुए चोटें आई हैं।थाना प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है और इलाके में शांति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इस घटना की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से अफवाहों से बचने और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की।यह घटना सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला नहीं थी, बल्कि यह दर्शाती है कि कैसे एक छोटी सी घटना साम्प्रदायिक रंग ले सकती है यदि समय पर प्रशासन और समाज की समझदारी से काम न लिया जाए। ऐसे मामलों में सभी नागरिकों का यह कर्तव्य बनता है कि वे संयम रखें और किसी भी प्रकार के उत्तेजक व्यवहार से बचें। स्थानीय लोगों और पुलिस के सामूहिक प्रयास से एक बड़ी अनहोनी टल गई, जो सराहनीय है। अब उम्मीद की जा रही है कि जांच के बाद दोषियों को उचित सजा मिलेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Leave a Reply

Recent Post