



छपरा से प्रमंडलीय ब्यूरो द्वारा संकलित :
शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शिक्षक संघ ने डीईओ व डीपीओ को सौंपा ज्ञापन
न्यूज़ डेस्क, छपरा, (सारण)
संवाददाता
– अमिट लेख
छपरा, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) को ज्ञापन सौंपा।

संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने मांग की कि विशिष्ट श्रेणी के शिक्षकों की सेवा-पुस्तिका का संधारण प्रखंड स्तर पर शिविर लगाकर शीघ्र कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रथम एवं द्वितीय सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों का तकनीकी सत्यापन और एचआरएमएस ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाए। संघ ने 2017 ओडीएल डीएलएड उत्तीर्ण मढ़ौरा, सोनपुर, मांझी, एकमा, रिविलगंज, परसा और जलालपुर प्रखंडों के वैसे शिक्षकों का उल्लेख किया जिनका वेतन एक मई 2017 से लंबित है। उन्होंने इन शिक्षकों का बकाया वेतन शीघ्र भुगतान करने की मांग की। साथ ही नियोजित शिक्षकों के अन्य लंबित वेतन का भी अविलंब भुगतान सुनिश्चित किए जाने की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर शिक्षक नेता संजय यादव, हवलदार मांझी, निजाम अहमद, पीयूष तिवारी, पंकज प्रकाश सिंह, अंकित कुमार सिंह, फिरोज इकबाल, मिथलेश कुमार सिंह, संजय कुमार पांडेय, परशुराम सिंह, तिजामुद्दीन, रविन्द्र ठाकुर, असगर अली, अविनाश कुमार सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।