



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
27 से 31 मई 2025 तक समाहरणालय अवस्थित अपर समाहर्त्ता के कार्यालय में अपने पेंशन प्राधिकार एवं पहचान पत्र के साथ आएं इछुक सेवानिवृत राजस्व कर्मचारी।
बेतिया से उप-संपादक का चश्मा
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार द्वारा राजस्व कर्मचारियों के हड़ताल से उत्पन्न परिस्थिति के कारण आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सेवानिवृत राजस्व कर्मचारी को नियोजित करने जा रही है। अपर समाहर्ता, राजस्व राजीव कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मचारियों के हड़ताल से राजस्व संबंधी कार्यों के निष्पादन में कठिनाइयां उत्पन्न हो रही है। हड़ताल से उत्पन्न परिस्थिति के कारण आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सेवानिवृत राजस्व कर्मचारी को नियोजित करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार अन्तर्गत राजस्व कर्मचारी पद से सेवानिवृत सभी कर्मियों को राजस्व कर्मचारी के पद पर संविदा के आधार पर नियोजन करने की कार्रवाई की जानी है। सेवानिवृत राजस्व कर्मचारी यदि उक्त पद के लिए इच्छुक हों तो समाहरणालय अवस्थित अपर समाहर्त्ता के कार्यालय में दिनांक-27.05.2025 से दिनांक-31.05.2025 के मध्य किसी भी दिन कार्यालय अवधि में अपने पेंशन प्राधिकार एवं पहचान पत्र के साथ कार्यालय आएं। उन्होंने बताया कि ऐसे इच्छुक सेवानिवृत राजस्व कर्मचारी को सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प संख्या-10000, दिनांक-10.07.2015 में निहित प्रावधानों एवं शर्तों के अधीन संविदा के आधार पर नियोजित करने की कार्रवाई की जाएगी।