



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
हत्या मामले में आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मुफस्सिल पुलिस नें कांड संख्या-214/25 का सफल उद्वेदन एवं जांच पड़ताल करते हुए 19 अप्रैल 25 की रात बेतिया पुलिस केंद्र में अपनी इंसास राइफल से सिपाही सर्वजीत कुमार द्वारा अपने ही साथी सिपाही सोनू कुमार की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर दिया है। उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ-2 विवेक दीप ने बताया कि गहनता से जांच पड़ताल की गई जिसमें मृत सिपाही सोनू कुमार की कांड के अभियुक्त सिपाही सर्वजीत कुमार की पत्नी से उसका कोई कनेक्शन साबित नहीं हुआ।