AMIT LEKH

Post: किन्नर समाज के कल्याणार्थ बैठक सम्पन्न

किन्नर समाज के कल्याणार्थ बैठक सम्पन्न

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

किन्नरों के कल्याण हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं उनके कल्याण के विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला बाल संरक्षण इकाई बेतिया द्वारा किन्नर समाज के कल्याणार्थ आयोजित मासिक बैठक 27 मई 25 को जिला बाल संस्क्षण इकाई, पश्चिम चम्पारण द्वारा किन्नर समाज के कल्याण हेतु बैठक आयोजित की गई। जिसमें किन्नरों के कल्याण हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं उनके कल्याण के विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई। सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई सह अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि उभयलिंगीं व्यक्तियों के कल्याण एवं समाज की मुख्यधारा मे जोडने एवं उनके साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त करने के लिए उभयलिंगी व्यक्तियों के संरक्षण अधिनियम 2019 एवं नियमवली 2020 बनाया गया है। उभयलिंगी व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित करनें के लिए उनका पहचान पत्र एवं पहचान प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। पहचान पत्र आनलाईन Transgender.dosje.gov.in पर्पोटल पर आवेदन करके प्राप्त कर सकते है। बैठक में सहायक निदेशक, ब्रजभूषण कुमार सहित प्रेम किशोर कुशवाहा, सामाजिक कार्यकर्त्ता, जिला बाल संरक्षण इकाई। किन्नर समुदाय के जिला प्रमुख नाया किन्नर रूबी, किन्नर एवं सर्वोदय पुस्तकालय शिक्षण संस्थान एवं प्रगतिशील शिक्षा विकास समाज संस्था के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Recent Post