



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
पिछड़े मोहल्लों को विकास की मुख्य धारा में शामिल करने की योजना के तहत किया गया है चयन
बोलीं महापौर कचरा प्रबंधन संयंत्र वाले भूखंड पर सामुदायिक उपयोग के लिए बनेगा बहुपयोगी भवन
बोर्ड से पारित होकर प्रक्रियाधीन है 70 लाख से बनने वाले विशेष सामुदायिक भवन निर्माण का टेंडर
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के सभी पिछड़े और नव विकसित मोहल्लों को विकास की मुख्यधारा में शामिल करना हमारी प्राथमिकता है।

इसी को लेकर नगर निगम बोर्ड के द्वारा झिलीया मुहल्ले को चुना गया है। जहां नगर निगम के निजी भूखंड को कुल 1,14,30,900 रूपये की लागत से सुंदर और मनोरम पार्क के रूप में विकसित करने की योजना को पारित और प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। जिसका डीपीआर बनाने का निर्देश नगर निगम कार्यालय के इंजीनियरिंग सेक्शन को दिया गया था। ताकि, झिलीया जैसे अल्प विकसित और नए मुहल्ले को विकास की मुख्य धारा में शामिल किया जा सके। इसके साथ ही महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इस क्षेत्र के लिए पूर्व में भी कचरा प्रबंधन संयंत्र वाले भूखंड पर सामुदायिक उपयोग का निर्णय नगर निगम बोर्ड द्वारा किया गया है। इसके लिए यहां करीब 70 लाख लागत वाली एक बहुपयोगी सामुदायिक एवं विवाह भवन निर्माण की योजना को स्वीकृति दी गई है। महापौर ने बताया कि विभागीय प्रावधान के तहत 70 लाख की लागत से बनने वाले उक्त विशेष सामुदायिक एवं विवाह भवन का निर्माण ई. टेंडरिंग विधि से प्रक्रियाधीन है।