



छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीवान एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष सुजीत कुमार को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है
न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण
ब्यूरो टीम
– अमिट लेख
सीवान, (ए.एल.न्यूज़)। भगवानपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए जघन्य हत्याकांड के बाद जिले में सनसनी फैल गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीवान एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष सुजीत कुमार को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटनास्थल पर स्थिति की नाजुकता को देखते हुए सारण एसपी, गोपालगंज एसपी, डीआईजी और महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस प्रशासन ने पूरे इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं और लगातार नजर बनाए हुए है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।