AMIT LEKH

Post: 1006 पीस किंगफिशर बीयर लदा थार वाहन बरामद

1006 पीस किंगफिशर बीयर लदा थार वाहन बरामद

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :

अज्ञात तस्करों पर एकमा थाना में केस दर्ज जांच-पड़ताल शुरू

एकमा व रसूलपुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण

संवाददाता

– अमिट लेख
एकमा, (सारण)। छपरा-सिवान एनएच 531 पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 1006 पीस किंगफिशर बीयर लदा एक लाल रंग का थार वाहन बरामद किया है। यह कार्रवाई रसूलपुर व एकमा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने की। मामले में एकमा थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

फोटो : हमारे प्रतिनिधि

बताया गया कि सिवान से छपरा की ओर आ रही लाल रंग की थार गाड़ी को रसूलपुर थाना पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर एकमा की तरफ भाग निकला। पीछा करने के दौरान वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गया। रसूलपुर पुलिस द्वारा एकमा पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद एकमा थाना की टीम ने आगे से घेराबंदी की। गाड़ी चालक रेलवे ओवरब्रिज पार कर आमडाढ़ी-कर्णपुरा गांव की ओर भागने लगा, लेकिन आगे जाकर कर्णपुरा गांव के पास थार वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने लावारिस हालत में जब वाहन की तलाशी ली तो उसके अंदर से 500 मिलीलीटर वाली 1006 बोतलें (कुल 503 लीटर) किंगफिशर बीयर बरामद की गईं। थार वाहन को पुलिस ने ट्रैक्टर की मदद से एकमा थाना परिसर में लाया। इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक सह एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार, रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, पुलिस अवर निरीक्षकगण क्रमशः अमित कुमार, संजीव कुमार, उमाकांत शर्मा समेत सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने संयुक्त रूप से अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Comments are closed.

Recent Post