AMIT LEKH

Post: “बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025” का आयोजन

“बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025” का आयोजन

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

24 जुलाई को स्टार्टअप सेल, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, कुमारबाग में होगा सम्पन्न

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़,)। जिला उद्योग केंद्र (DIC), बेतिया द्वारा आयोजित “बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025” का आयोजन 24 जुलाई 2025 को स्टार्टअप सेल, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, कुमारबाग, बेतिया में किया जाएगा। यह आयोजन राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत युवाओं और नवप्रवर्तकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस फेस्टिवल का उद्देश्य प्रत्येक जिले से 500 नवीन विचार (Ideas) प्राप्त कर उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण, मार्गदर्शन एवं संसाधन उपलब्ध कराना है ताकि वे व्यावसायिक व सामाजिक रूप से क्रियान्वित किए जा सकें। विशेष जानकारी हेतु संपर्क किया जा सकता हैं – यशराज कुमार, Startup coordinator गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज,कुमारबाग, बेतिया। Mob no- +918092137845, आयोजन स्थल- गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, कुमारबाग, बेतिया।

Leave a Reply

Recent Post