



पटना से एक प्रतिनिधि की रिपोर्ट :
पारस अस्पताल में हुए हत्या मामले से हट जाने की सलाह
न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर
एक प्रतिनिधि
– अमिट लेख
वैशाली, (ए.एल.न्यूज़)। ग़ोरौल थाना क्षेत्र के पीरापुर गांव पहुंचे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि पारस अस्पताल से लौटने के बाद अपराधियों ने फोन कर उन्हें इस मामले से दूर हट जाने और अलग रहने की नसीहत दी है। उन्होंने, बताया कि उनसे कहा गया है कि पारस अस्पताल में जो हत्या हुई है उसमें वह दिलचस्पी ना ले और इस मामले से हट जाए। वहीं पप्पू यादव ने एक बार फिर से बिहार मे बढ़ते अपराध को लेकर सरकार पर कड़ा प्रहार किया और कहा कि सबसे बड़ा अपराधी नेता है साथ ही अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी जाती के आधार पर अपराधियों का मूल्यांकन करते है इतना ही नही किस अपराधी को मरवाना है और किस अपराधी से मरवाना है यह तय कर रहे है। बता दें कि कॉलेज गई लड़की का अपहरण और हत्या के मामले में परिवार वालो से मिलने पप्पू यादव पहुंचे जहां उन्होंने मामले की स्पीडी ट्रायल,परिवार को सुरक्षा के साथ साथ लड़की के परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग भी की।