AMIT LEKH

Post: नालंदा में ठनका गिरने से पांच की मौत, तीन घायल

नालंदा में ठनका गिरने से पांच की मौत, तीन घायल

राजधानी पटना से एक प्रतिनिधि की रिपोर्ट :

बज्रपात और आंधी-पानी से मचा कोहराम

न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर 

एक प्रतिनिधि

– अमिट लेख

पटना, (ए.एल.न्यूज़)। नालंदा में एक बार वज्रपात और तेज आंधी-बारिश की वजह से दो महिलाओं और एक किशोर सहित 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो मासूमों समेत तीन लोग झुलसकर घायल हो गए हैं। जिन्हें असप्ताल में उपचार किया जा रहा है। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर विम्स रेफर किया गया है। घटना जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र की है। मृतकों में नूरसराय थाना क्षेत्र दाऊदपुर बिसम्बर बिगहा गांव निवासी 40 वर्षीय पत्नी अशोधा देवी, नगरनौसा थाना क्षेत्र मखदुमपुर गांव निवासी 40 वर्षीय सीमा देवी, वेना थाना क्षेत्र गिरधरचक गांव निवासी 55 वर्षीय रणधीर प्रसाद रहुई थाना क्षेत्र चंदुआरा गांव निवासी 55 वर्षीय रामविलास यादव और गिरियक थाना क्षेत्र इंग्लिशपर गांव निवासी 12 वर्षीय सागर कुमार के तौर पर किया गया है। जबकि, घायलों में थाना क्षेत्र अरौत गांव निवासी एक वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी, गिरियक के इंग्लिशपर गांव की एक बच्ची झुलसकर विम्स अस्पताल में भर्ती है। रहुई थाना क्षेत्र उतरनावां गांव की विभा देवी के तौर पर किया गया है। घटना के संबंध में मृतक के परिवार ने बताया कि, सभी की मौत खेत में काम करने के दौरान हुआ है। जैसे ही तेज आंधी बारिश आया तो लोग घर की ओर जाने लगे, उसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि, बच्ची खुशबू कुमारी घर में खेलने के दौरान आकाशीय बिजली की तेज आवाज सुन गिरकर बेहोश हो गई। जिससे आनन फ़ानन में इलाज के लिए मॉडल अस्पताल में इलाज के लिए लाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हायर सेंटर भेज दिया गया है। जबकि, महिला विभा देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि, वज्रपात से मौत हुई है। वहीं सभी का शव कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल बिहारशरीफ भेजकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Recent Post