AMIT LEKH

Post: चार साइबर अपराधी ठगी के दो लाख अड़सठ हज़ार रुपए के साथ गिरफ्तार

चार साइबर अपराधी ठगी के दो लाख अड़सठ हज़ार रुपए के साथ गिरफ्तार

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देशनुसार वरीय पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम ) के नेतृत्व बेतिया साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी की एक टीम गठन किया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया साइबर पुलिस में चार साइबर अपराधियों को 268300 ठगी के रुपए के साथ गिरफ्तार किया है और एक कर तथा तीन मोबाइल जप्त किया है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया कि बेतिया साइबर थाना को गुप्त सूचना मिली कि मझौलिया थाना क्षेत्र के 04 साइबर अपराधी भारी मात्रा मे भारत के विभिन्न नागरीको से की गई साईबर ठगी की राशि को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम औफिस के सामने वाले SBI ATM कैश डिपोजिट सेन्टर में अपने सहयोगी साईबर अपराधीयों के खाता में जमा कराने हेतु एक चार पहिया पिला रंग का ब्रेजा गाडी से आने वाले है। ये सभी व्यक्ति बाईनेन्स एप के द्वारा फर्जी अकाउन्ट का इस्तेमाल कर साईबर धोखाधडी में ठगी कि राशि को US डॉलर में बदल कर पैसा कमीशन काट कर हस्तांतरित करते है। उक्त सुचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देशनुसार वरीय पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम ) के नेतृत्व बेतिया साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी की एक टीम गठन किया गया। गठित टीम द्वारा बेतिया साईबर थाना एवं नगर थाना के सहयोग से बेतिया नगर निगम के पास चेकिंग लगाया गया। कुछ देर बाद देखा गया कि एक पीला रंग का ब्रेजा गाडी काफी तेजी से आ रहा है, जिसे रूकने का इशारा किया गया। परन्तु गाडी नही रूकी। फिर उक्त गाड़ी कोे पुलिस बल के सहयोग से रोका गया। उक्त गा़ड़ी में चार व्यक्ति पाये गये जिनसे नाम पता पुछने पर अपना नाम(1.) मोहम्मद कलिमूल्लाह (2.) अमीरूल्लाह अंसारी दोनो पिता-मुमताज आंसारी, सा0-जौकटिया चौबे टोला वार्ड नं0-13, थाना-मझौलिया, जिला-प0 चम्पारण, बेतिया (3.) मोहम्मद मेराज आलम, पिता-सोहेब अंसारी, सा0-जौकटिया चौबे टोला वार्ड नं0-13, थाना-मझौलिया, जिला-प0 चम्पारण, बेतिया। (4.) मोहम्मद कैश, पिता-मोहम्म्द काशिम अंसारी, सा0-मोतिपुर वार्ड नं0-18, थाना-बैरिया, जिला-प0 चम्पारण, बेतिया बताया। चारो व्यक्तियों से जब विधिवत जाँच किया गया गया तो इन सभी के पास से कुल-2,68,300 रूपया बरामद हुआ। जब इनसे इतनी भारी मात्रा में नगद के बारे में पुछा गया तो इनके द्वारा कोई भी संतोष जनक जवाब नही दिया है गया। पकड़ाये व्यक्तियों के मोबाईल कि जॉच कि गई तो इनके मोबाईल में कई फर्जी अकाउन्ट देखा गया तथा बाईनेन्स एप, ATM कैश डिपोजिट , फर्जी अकाउन्ट से संबंधित बाते देखी गई थी। गहनता से पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया की ये बाईनेन्स एप के माध्यम से ये अपने साईबर अपराधी सहयोगियों कोे USDT बेचते है तथा USDT के बदले साईबर ठगी कि राशि को विभिन्न फर्जी अकाउन्ट में मंगवाते है। जिसे वह ATM के माध्यम से निकासी करते है तथा निकासी की गई राशि में से अपना कमिशन रखकर पुनः बची हुई राशि को अपने साईबर अपराधी सहयोगियों के फर्जी खाता में जमा कराते है। जांचोपरांत पकड़ाए 04 व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में बेतिया साइबर थाना कांड स० 34/25 , दिनांक – 17 -07 -2025 दर्ज किया गया है। इस कांड में शेष बचे अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु लगातार छापामरी की जा रही है।

गिरफ़्तारी :

(1.) मोहम्मद कलिमूल्लाह (2.) अमीरूल्लाह अंसारी दोनो पिता-मुमताज आंसारी, सा0-जौकटिया चौबे टोला वार्ड नं0-13, थाना-मझौलिया, जिला-प0 चम्पारण, बेतिया (3.) मोहम्मद मेराज आलम, पिता-सोहेब अंसारी, सा0-जौकटिया चौबे टोला वार्ड नं0-13, थाना-मझौलिया, जिला-प0 चम्पारण, बेतिया। (4.) मोहम्मद कैश, पिता-मोहम्म्द काशिम अंसारी, सा0-मोतिपुर वार्ड नं0-18, थाना-बैरिया, जिला-प0 चम्पारण, बेतिया

बरामदगी :

नगद – 2,68,300 रुपये
मोबाइल – 03
4 पहिया वाहन – 01

“बेतिया पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर”

**********
वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं तो अविलंब 1930 डायल करें।
साइबर अपराध शिकायत यहां दर्ज करें www.cybercrime.gov.in अथवा अपने नजदीकी थाना में या बेतिया साइबर थाना में दर्ज करा सकते हैं।
**********

Leave a Reply

Recent Post